Upto 93%/- Off For Our All New Customers 🚀

सब सितारों का खेल है by प्रीति शैनाय

 

प्रीति शेनॉय का नाम जहां भारत के पांच सबसे कामयाब लेखकों में लिया जाता है, वहीं, फोर्ब्स की लिस्ट में भी आपको भारत की सबसे मशहूर हस्तियों में शामिल किया गया है। इंडिया टूडे आपको कामयाब लेखकों की श्रेणी में इकलौती महिला के तौर पर शामिल करती है।


नई दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने आपको बिजनेस एक्सीलेंस का अकादमिक अवार्ड भी प्रदान किया है, जो इस क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया जाता है। आपने कई शैक्षिक संस्थानों, जैसे आईआईटी और आईआईएम, कॉरपोरेट संगठनों, इंफोसिस और एक्सेंचर इत्यादि में व्याख्यान भी दिए हैं।


प्रीति चित्रण कला में भी माहिर हैं। आपका एक लोकप्रिय ब्लॉग भी है, और फाइनेंशियल क्रोनिकल में साप्ताहिक स्तंभ भी लिखती हैं। आपके ऑनलाइन पर बहुत से फॉलोअर हैं, और आप सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। आपके दूसरे शौक हैं घूमना, फोटोग्राफी और अस्थाना योग।


{getProduct} $button={Buy Now} $price={₹9} $sale={95% Off}

Post a Comment

Previous Next

نموذج الاتصال